चकिया के चिंतामनपुर गांव में अंचल एवं पिपरा पुलिस के संयुक्त करवाई में अतिक्रमणवाद के तहत गैरमजरूआ भूमि पर बने पुनीत प्रसाद का घर हटाया गया। चकिया सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि इस मामले में चिंतामनपुर निवासी चंद्रिका कुशवाहा ने चकिया सीओ के यहां अतिक्रमण वाद दायर किया था। जिसमें आम गैरमजरूआ भूमि पर बने पुनीत प्रसाद के घर को अतिक्रमण वाद के तहत हटाने का आदेश दिया गया। इस मामले में पुनीत प्रसाद माननीय उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी नंबर 14286/ 2022 दायर किया। इसमें माननीय उच्च न्यायालय ने पूर्वी चंपारण डीएम को चार सप्ताह के अंदर मामले की सुनवाई कर फैसला देने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला पदाधिकारी मोतिहारी के अतिक्रमण अपील वाद 44/22 में पारित आदेश के अनुपालन में अंचलाधिकारी के अतिक्रमण वाद संख्या 18- 19/20 में आम गैरमजरूआ रास्ता में स्थित पुनीत प्रसाद के घर को हटा दिया गया।
