गणतंत्र दिवस समारोह, मकरसंक्रांति व नए साल का प्रथम मेला बसंत पंचमी के आयोजन को लेकर अनुमण्डल कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। एसडीओ संजीव कुमारने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस के पूर्वसडक सुरक्षा को लेकर रन फॉर अरेराज का आयोजन किया जाएगा । मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले युवकों के निबन्धन को लेकर काउंटर पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सड़क सुरक्षा विषयक निबंध प्रतियोगिता,क्विज कांटेस्ट, पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए छात्रों कोबिशेष अवसर प्रदान किये जायेंगे। योग शिविर भी आयोजित किये जाएँगे ।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय अरेराज के मैदान में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर अलग अलग विभाग की ओर से प्रस्तुत झांकी भी आकर्षण का केंद्र होगा। फैंसी क्रिकेट मैच मीडिया बनाम प्रशासन के बीच खेला जाएगा।बसंत पंचमी मेले में नेपाल यूपी सहित बिहारके अन्य जिलों से पधारने वाले कावरियों को ठण्डसे निजात दिलाने के लिए भरपूर अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिंम्मेवारी नगर पंचायत को सौपी गयी।इतना ही नही सड़क पर प्रवाहित दूषित जल को नियंत्रित करने व अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत को पहल करने का आग्रह किया गया।बैठक में जिन गणमान्य व्यक्तियों ने अपने सुझाव व्यक्त किये उनमें पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान,अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद राय, डीसीएलआर सन्नी कुमार सौरभ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा थे।
