जिला कृषि कार्यालय के सभागार में गरमा योजना की तैयारी को लेकर मंगलवार को बीआरबीएन के डीलरों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए डीएओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों के दरवाजे तक मूंग व मक्का बीज पहुंचाने का काम डीलर करें। ताकि किसानों को बीज लेने में परेशानी नहीं हो। किसानों की सुविधा के लिए विभाग का यह निर्देश है। इसके बदले किसानों को शुल्क डीलर को देना होगा। उन्होंने कहा कि गरमा योजना के बीज लेने के लिए ऑनलाइन डिमांड शुरू हो गया है। किसान वसुधा केंद्र या अपने मोबाइल से ऑनलाइन डिमांड करें। उन्होंने कहा कि इस सीजन में गन्ना किसानों को गन्ना के खेत में लगाने के लिए मूंग बीज दिया जाएगा। साथ ही उन्हे बीज व दवा भी दी जाएगी। ताकि मूंग की अच्छी खेती हो सके।
