स्थानीय बरियारपुर स्थित संस्कार नेत्रालय में 42 लोगों को मुफ्त में मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया। आयोजन लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल के द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 115 रोगियों ने ऑपरेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। शेष बचे हुए रोगियों का ऑपरेशन जल्द किया जायेगा। इस शिविर के आयोजन में क्लब अध्यक्ष डा. राजेश श्रीवास्तव के अलावा डा. अशोक कुमार, चंदू मिश्रा, नवीन निशांत,अंगद सिंह, अनिल अग्रवाल सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे। इस कैंप के चेयरमैन डा. अशोक कुमार ने बताया कि मानव सेवा हीं सबसे उत्तम सेवा है। बताया कि सोमवार को सभी मरीजों को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया गया।