अरेराज के मुख्य बस स्टैंड के पास बीस बेड का रैन बसेरा संचालित है। जिस रैनबसेरा का संचालन नगर पंचायत करता है। उक्त रैनबसेरा दो कमरों में संचालित होता है। जिसमें एक कमरा पुरुषों के लिए व दूसरा कमरा महिलाओं के लिए है। दोनों कमरों में बेड पर कम्बल व मच्छरदानी है। इसके अतिरिक्त ठंड को देखते हुए रैनबसेरा का पास अलाव का भी व्यवस्था रहता है। उक्त रैन बसेरा में सुदूर ग्रामीण इलाके के राहगीर व असहाय लोग रहते हैं। जिन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।