नगर निगम क्षेत्र वार्ड 31के रहने वाले भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ई.ललन कुमार का फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर गलत पोस्ट किया जा रहा है। जिससे मर्माहत ई. ललन ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां विद्यावती देवी वार्ड 31 से वार्ड पार्षद बनी हैं। इधर 6 जनवरी से उनका फर्जी तरीके से फेसबुक आईडी बनाकर गलत मैसेज डाला जा रहा है। फेसबुक पर उनकी फोटो भी डाली गई है। गलत पोस्ट किए जाने से उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि धूमिल किया जा रहा है। गलत पोस्ट से वे मानसिक रूप से काफी परेशान है। उन्होंने आशंका जाहिर किया है की उनके विरोधी ही गलत आईडी बनाकर ऐसा कर रहे हैं। ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तकनीकी सेल से जांच कराई जा रही है।
