प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार दोपहर को पंचायत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनिता देवी व मंच संचालन बीडीओ सह कार्य पालक पदाधिकारी नीरज सिंह ने किया। हालांकि कतिपय कारणों से प्रखंड मुखिया संघ ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक में पूर्व के बैठक की समीक्षा की गई। अधिकांश सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते बताया कि किसी भी प्रस्ताव पर कोई अमल और अनुपालन नहीं होता। शिक्षा विभाग के प्रस्तावों पर बीईओ ब्रजकिशोर सिंह ने सदन को बताया कि नौ साल से जिन भूमिहीन विद्यालय के लिए भूमि नहीं मिला उन्हें चिन्हित कर दो माह के अंदर बगल के स्कूल में टैग कर दिया जायेगा। मध्य विद्यालय रामपुर में शिक्षक की कमी दूर करने के लिए कृष्ण नंदन प्रसाद की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पकड़िया, पुरैनिया व अन्य उपस्वास्थ्य केंद्र के हमेशा बंदी के सवाल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एजाज अहमद ने बताया कि सभी केंद्र खुल रहे हैं। कृषि इनपुट वितरण में उगाही सहित अन्य मामले उठाए। क्षतिग्रस्त फसल नुकसान भरपाई में किसान सलाहकार द्वारा अपने संबंधियों को पूर्ण भुगतान करने के प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।