प्रायोगिक परीक्षा के लिए बनाए गए चार केंद्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आगामी एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा के पूर्व मंगलवार से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई। कई केंद्रों पर बुधवार से यह परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा को लेकर चार केंद्र बनाए गए है।ढाका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार से परीक्षा शुरू हुई।यहां उत्क्रमित प्लस टू स्कूल, बड़हरवा लखनसेन, चन्दनबारा, फुलवरिया, तेलहारा कला व बालिका उत्क्रमित प्लस टू स्कूल, करमावा का भी केंद्र बनाया गया है।यहां 350 परीक्षार्थी साइंस व 350 परीक्षार्थी आर्ट्स विषय के शामिल हो रहे है। वहीं एम ए यू उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरवा में 120 परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षार्थियों को सुबह में आने में काफी परेशानी हुई। कई परीक्षार्थी देर से पहुंचे, जिसके कारण देर से परीक्षा शुरू हुई। केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक गर्मी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। ठंढ की वजह से परीक्षार्थियों को लिखने में भी परेशानी हो रही थी। एचएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रोल नंबर के अनुसार सभी विषयों की परीक्षा ली जा रही है। ताकि परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उत्क्रमित प्लस टू स्कूल, भंडार व कुंडवा चैनपुर में मंगलवार से परीक्षा शुरू नहीं हो पाई। यहां बुधवार से परीक्षा शुरू होगी।
