हाल ही में ढाका में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर एक्शन लेते हुए एसपी कांतेश मिश्र ने रविवार की रात्रि ढाका पहुंच पुलिस गश्त व अन्य कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने चोरी की घटनास्थल को भी देखा व थाने में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी तथा मामले का शीघ्र उद्भेदन नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्होंने गश्ती सुदृढ़ करने की कार्ययोजना का निर्देश दिया तथा हाल ही में हुयी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने लूट, डकैती, चोरी के कांडों में जमानत पर बाहर आए बदमाशों को चिह्नित कर उनका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएसपी राजेश कुमार सहित अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।