बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में पूर्वी चंपारण जिला 16 वें पायदान पर आया है। नवंबर माह के स्टेट रेंकिंग से इसका खुलासा हुआ है। इस योजना के तहत नंबर वन पर सुपौल, दूसरे स्थान पर अररिया, तीसरे स्थान पर किशनगंज सहित बारह नंबर पर मुजफ्फरपुर, चौदह पर समस्तीपुर जिला का रैंक आया है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिला 11 वें स्थान पर मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में राज्य स्तर पर जिला 11 वें स्थान पर आया है। प्रथम स्थान पर शिवहर, दूसरे पर सिवान, तीसरे पर बक्सर, चौथे पर सीतामढ़ी सहित बारहवें नम्बर पर पश्चिमी चंपारण, सोलहवें स्थान पर मुजफ्फरपुर जिला आया है।