अपनी मांगों के समर्थन में बिहार फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन एवं जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के तत्वावधान में पीडीएस दुकानदार मंगलवार को गर्दनीबाग में ऐतिहासिक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला सचिव श्यामकिशोर मिश्र ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में सभी प्रखंडों के पीडीएस दुकानदार शामिल होंगे।जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।देर रात को डीलर्स का विशाल जत्था पटना के कूच करेगा।हर हाल में सुबह साथ बजे पटना पहुंचना है।बताया कि पूर्व से लंबित मांगों को लेकर सभी डीलर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।मार्जिन मनी के नाम पर कई वर्षों से पैसा जमा कर रखा है।जिसे शीघ्र सभी दुकानदारों के खाते में सरकार रिटर्न करें,पीडीएस दुकानदारों को सरकारी सेवक घोषित करना आदि मांग शामिल है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह,रघुवंश सिंह,अरविन्द तिवारी, केदार राय,बाशिष्ठ पांडेय, जितेंद्र तिवारी,अवधेश कुमार, वीर बहादुर राम,रामनारायण प्रसाद, इरशाद अंसारी, संदीप कुमार थे।