कोल्ड वेब में सदर अस्पताल परिसर स्थित आश्रय भवन मरीजों के अभिभावकों व बेसहारा लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। 24 बेड का आश्रय भवन में रात गुजारने वालों को बिछावन के साथ कम्बल मुफ्त में मिल रहा है। अगर भोजन करते हैं तो मात्र रहा है। डीएम के प्रयास से यह सम्भव हो पाया है। रात में फुटपाथ पर रात गुजारने वाले ठेला चालक, रिक्शा चालक जो किसी दुकान या पुल के नीचे ठिठुर कर रात बिताते थे। सदर अस्पताल के मरीज के अविभावक जो अस्पताल के चबूतरा या फिर बरामद पर रात गुजरते थे उनके लिये यह शरण स्थली से काफी फायदा हो रहा है। यहां बेड से लेकर पंखा व आरओ के पानी की भी व्यवस्था है। इस पर निगरानी नगर निगम के द्वारा होता रहता है। क्योंकि यह भवन नगर निगम के द्वारा बनाया गया है। भवन में रात गुजारने वाले ठेला चालक बरियारपुर के समीम अहमद व चिरैया के रिक्सा चालक राजेश ने बताया कि रहने से लेकर भोजन की व्यवस्था बेहतर है। आश्रय भवन के प्रभारी बताती हैं कि हाउस फूल चल रहा है।