इन्स्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में जिलास्तरीय प्रदर्शनी- सह- परियोजना प्रतियोगिता को109 प्रतिभागियों का चयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने किया है। चयनित प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट निर्माण तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कुल दस हजार रूपए की राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में उपलब्ध करायी जा रही है। सभी चयनित प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसकी तिथि निर्धारित होने पर विद्यालय के माध्यम से उन्हें सूचित किया जाएगा। यदि किसी विद्यार्थी के बैंक खाता विवरण में कोई त्रुटि होने के कारण राशि प्राप्त नहीं होता है, तो विद्यालय लॉग इन से उसमें सुधार किया जा सकता है। बैंक खाता विवरण में सुधार के उपरांत खाते में राशि अंतरित की जाएगी।