मोतिहारीं में नए तौर पर बहाल हुए होम गार्ड जवानों के ट्रैनिंग के पश्चात पासिंग आउट परेड का आयोजन मोतिहारीं स्थित पुलिस कैम्प में आयोजन किया गया । जिसमें मुख्या अतिथि के रूप में बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद पहुचे थे । साथ ही विकास वैभव अपर माह समादेष्टा पटना , अरविन्द ठाकुर पुलिस उप महा निरीक्षक गृह रक्षा वाहिनी , मौजूद थे । कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व् एसपी कान्तेश मिश्रा के नेत्रत्वि में हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद का जिलाधिकरी ने बुके देकर सम्मानित किया । वही मंत्री ने पासिंग आउट परेड कर रहे सभी सिपाहियों का सलामी लिया । इस मौके पर सिपाहियों को संबोधित करते हुए मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि नितीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार युवाओं के किये कार्य कर रही है नतीजतन लागतर युवाओं को नौकरी दिया जा रहा है ।