जाति आधारित गणना को लेकर घर पर पहुंच रहे प्रगणक अधिकारी शुरू की गणना कोटवा प्रखंड में जातीय जनगणना को लेकर लोगों के घरों पर पहुंच कर प्रगणक,गृह स्वामी से जाति आधारित गणना के संबंध की बात चीत कर उसके मकानों पर गृह संख्या ,और मकान संख्या प्रगणक द्वारा लिखी जा रही है तथा प्रगणक द्वारा गृह स्वामी का नाम और परिवार में सदस्यों की संख्या लिखी जा रही है आगे आपको बता दे कि 7 जनवरी को कोटवा गांव से बीडीओ सरिता आजाद के द्वारा जातीय गणना की शुरुआत की गई थी ,कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 में प्रगणक कौशल कुमार ने मकानों की गिनती शुरू की ।
