मोतिहारी शहर के वार्ड नंबर 17 स्थित कोल्हुआर्वा मोहल्ले में रामरेखा नहर पथ का अतिक्रमण कर एक स्थानीय व्यक्ति ने आवागमन अवरुद्ध कर दिया है। इतना ही नहीं सरकारी योजना से निर्मित ईंट सोलिंग को उखाड़ उस व्यक्ति ने पथ को अतिक्रमित कर पक्का निर्माण कार्य कराया है। इसके कारण मोहल्ले के सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित होने से आक्रोश है। इससे परेशान नरेंद्र प्रसाद, शंभूनाथ, विजय कुमार आदि मोहल्ले वासियों के दिए गए आवेदन पर डीएम ने डीसीएलआर सदर व अंचल अधिकारी सदर को कार्रवाई का आदेश दिया है। इस मामले को लेकर रविवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। साथ ही इस मामले को लेकर अंचल अधिकारी सदर पिंटू कुमार ने भूमि का कागजात तलब किया है। अंचल अधिकारी श्री कुमार के अनुसार इसके पूर्व भी उक्त अवैध पक्का निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद दुबारा इस तरह का कार्य किया जाना गंभीर बात है। उन्होंने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
