अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरेराज ने पहाड़पुर प्रखण्ड के पांच आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दायर किये परिवाद के संदर्भ में सीडीपीओ पहाड़पुर को तलब किया है। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां दायर परिवाद में सेविका व परिवादी कमलावती कुमारी सरेया चौबे टोला,शांति देवी सरेया टोला मठिया ने कहा है कि हमलोगों की शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्रों की जांच करा ली गयी है। वहीं सीडीपीओ माधुरी कुमारी ने बताया कि उक्त सभी सेविकाओं का प्रमाण पत्र अमान्य घोषित कर दिया गया है। पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान ने बताया कि सीडीपीओ को कागजात के साथ न्यायालय में ससमय उपस्थित होने का आदेश दिया गया है ।