बंजरिया थाना क्षेत्र में एन एच 28 ए खड़वा पुल के पास एक टूरिस्ट गाड़ी व बाइक की टक्कर में बाइक सवार डीलर मनोज पांडेय की मौत देर शाम हो गई । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा के निवासी है जो पीडी एस दुकानदार थे । वे सेमरा से मोतिहारी आ रहे थे। पुष्टि चैलाहा मुखिया शहनाज प्रवीण व समाजसेवी जिकरुल्लाह ने की ।