जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नियमित राशन का उठाव व वितरण जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के हड़ताल से ठप पड़ गया है। जिससे दिसंबर माह का राशन उपभोक्ताओं के बीच नहीं वितरण हो रहा है। जबकि जिला आपूर्ति विभाग का कहना है कि हड़ताल की कोई सूचना नहीं मिली है। राशन का उठाव व वितरण हो रहा है। इधर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ ब्लॉक मोतिहारी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अनुसार ब्लॉक के सभी पीडीएस दुकानदार 1 से 10 जनवरी तक हड़ताल पर हैं। जिससे राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 33 माह से दुकानदारों का मार्जिन मनी बकाया है जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके साथ दिसंबर माह में जो डीलर ड्राफ्ट जमा कराए हैं उनकी राशि वापस नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनकी आठ सूत्री मांग को जबतक पूरा नहीं किया जायेगा तब तक सभी डीलर हड़ताल पर रहेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा ने बताया कि उन्हें हड़ताल संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। दिसंबर माह के खाद्यान्न का उठाव व वितरण का कार्य हो रहा है। यदि कोई पीडीएस दुकानदार राशन का उठाव व वितरण नहीं करते हैं तो सरकारी निर्देश के मुतलिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पीडीएस विक्रेताओं के बकाया मार्जिन मनी भुगतान को लेकर सरकार कार्रवाई कर रही है।
