चकिया  रानीगंज बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार समाजवादी विचारधारा मंच एवं महागठबंधन द्वारा नगर परिषद चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष लखन पटेल तथा संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष माधव मधुकर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभापति पवन सर्राफ, उपसभापति सुभाष कुमार, नागार्जुन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत सभी पच्चीस पार्षदों को बारी बारी से अंग वस्त्रत्त् व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान व्यवसाई संघ के लालू मोदी व कन्हैया सर्राफ ने चकिया व्यवसाई संघ की तरफ से सभापति व उपसभापति को स्वर्ण मुकुट पहना सम्मानित किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित सभापति पवन सर्राफ ने अगले माह से चकिया को जाम से पूरी तरह निजात दिलाने की बात कही। वहीं उपसभापति सुभाष कुमार ने आपसी सहयोग से काम करने की बात कही।मंच का संचालन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक संजय मोदी ने सभी समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों का आभार प्रकट किया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, प्रभु नारायण सिंह, मुखिया सुनिल सिंह,जिला परिषद सदस्य अभय गुप्ता, ब्रजेश सिंह बब्लू, सुनिल यादव,नवल यादव, विश्वनाथ पासवान, अशोक यादव, अवधेश श्रीवास्तव,मो कमरूद्दीन, सत्येन्द्र मिश्रा, अरूण कुशवाहा,टूना पाठक, शंभू शरण सिंह, सत्यनारायण प्रसाद,लखिन्द्र यादव, कुणाल कुमार,नंद प्रसाद यादव, जयप्रकाश यादव, आजाद आलम सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।