श्री राम कथा सुनने से सभी प्रकार के समस्याओं का निदान होता है। भगवान विष्णु के स्वरुप श्री राम की कथा शारीरिक,मानसिक व आर्थिक परेशानियों को दूर कर भविष्य में प्रगति और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। ये बातें अपने दूसरे दिन के प्रवचन के क्रम में हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम कथा के दौरान शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग के दौरान अयोध्या से पधारे आचार्य रामप्रवेश दास जी महाराज ने कही। उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान बताया कि भगवान अपने भक्तों की पुकार पर नंगे पैर दौड़ कर चले आते हैं और भक्तों के कष्टों को दूर कर देते हैं। उन्होंने अभिवादन पर चर्चा के क्रम में बताया कि सभी लोगों को अपने-अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान व अभिवादन रोज करते रहना चाहिए। हमारे वेदग्रंथों में स्पस्ट है कि अभिवादन रोज करने से आयु, विद्या, यश और बल की वृद्धि होती है। जिससे हमारे भविष्य की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।
