एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरिहारा के रविरंजन सिंह, बिट्टू सिंह व नकरदेई थाना के बसतपुर के सुरेश यादव शामिल हैं। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत भेजे गए। गांजा की खेप नेपाल से पकड़ीदयाल होकर शहर में लायी जा रही थी। छतौनी, नगर, बंजरिया, मुफसिल एवं रघुनाथपुर थाना को गहन वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर पकड़े गये। स्कॉर्पियो जब्त कर ली गयी। मादक पदार्थ की खेप गुजरने की सूचना पर शनिवार रात पांच थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान छतौनी में पुलिस की गाड़ी व वाहन जांच अभियान को देख स्कॉर्पियो चालक गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया।