रामगढ़वा पुलिस ने की तिलकहनी व मुसहर टोली में छापेमारी ,छह लीटर शराब बरामद रेयाज आलम सामुदायिक संवाददाता रामगढ़वा ।रामगढ़वा पुलिस ने थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मुसहर टोली व तिलकहनी गांव में रविवार की शाम छापेमारी कर छह लीटर अवैध चुलाई शराब को बरामद किया है ।वही ठंड के मौसम का लाभ उठा कर अवैध कारोबारी फरार हो गए ।छापेमारी में बरामद अवैध शराब को पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया है ।छापेमारी में सभी कर्मी शामिल थे ।