कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है। जिससे जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। तापमान गिरने व तेज पछुआ हवा से पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे। चौक-चौराहे पर रिक्शा-ठेला चालक, मजदूर, चाय-पान की दुकान पर आये लोग कंपकंपाते दिखे। दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत महसूस हुई थी। पर आज मौसम इसके ठीक विपरित थी। पूरे दिन धूप नहीं निकलने व हवा चलने से लोग ठिठुरते रहे। अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लोग काफी कम नजर आए। हर जगह लोग लोग ठंड से बचाव का प्रयास करते दिखे। टेम्पो चालक रामश्रेय ठाकुर ने बताया कि ठंड से खाने के लाले पड़ गए है। टेम्पो का क़िस्त जामा करना व परिवार का खर्च उठाना दुस्वार हो गया है। वहीं दुकानों पर गर्म कपड़ों व छोटे-छोटे बच्चों के जूतों की बिक्री बढ़ गई है।
