दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के 18 प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में कनीय शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर काबिज थे। जिन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में दरौंदा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो ने 18 कनीय शिक्षकों को प्रभारी हेडमास्टर के पद से मुक्त कर दिया है। वही इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि साथ में ही उस स्कूल वरीय शिक्षकों को प्रभारी हेडमास्टर बनाया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में विद्यालय में कनीय शिक्षक प्रभार में नहीं रहेंगे। इस निर्देश के आलोक में वरीय शिक्षक को प्रभारी के रूप में नामित किया जाता है। बीईओ ने संबंधित वरीय शिक्षक व संबंधित विद्यालय के प्रधान को निर्देश दिया है कि वे 2 दिनों के अंदर में संपूर्ण प्रभार सौंपना सुनिश्चित करें।