यमलोक से आकर तुरकौलिया में मिठाई दुकान चलाते हैं सुधीर पटेल! सुनकर आपको आश्चर्य होगा। लेकिन ऐसा वाक्या कर दिखाया है श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सीमा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर दो दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे ंएक मिठाई दुकानदार सुधीर पटेल का नाम शामिल है। सुधीर पटेल की मौत करीब छह माह पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गई है। एफआईआर में बताया गया है कि जिला से गठित धावा दल की टीम तुरकौलिया चौक पर बुधवार को विभिन्न दुकानों में छापेमारी की। जहां एक मिठाई दुकान व एक भूंजा दुकान से दो छोटे छोटे बच्चों को कार्य करते हुए पाया गया। आवेदन में कहा गया है कि मिठाई दुकान हरिलाल प्रसाद के पुत्र सुधीर पटेल का है। भुजा दुकान सिकिन्दर पासवान का है। टीम में सीमा सिंह के आलावे पीपरा कोठी, मेहसी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व प्रयास संस्था एवं निर्देश संस्था के कर्मी थे। दिए आवेदन के आलोक में पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर लिया। जांच में पाया गया है कि नामजद अभियुक्त बने सुधीर पटेल की करीब छह माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है। इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी में अगल बगल को दुकानदारों के बताए नाम के आधार पर आरोपित किया गया। सवाल उठता है कि एफआईआर करने के पहले नाम का सत्यापन क्या जरूरी नहीं था।
