केसरिया प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक शुक्रवार को हुई।जिसमें आठ सूत्री मांग के समर्थन में डीलरों के संयुक्त मोर्चा द्वारा एक जनवरी से आहूत हड़ताल व 10 जनवरी को पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष भोला राय ने कहा कि सरकार जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ भेद-भावपूर्ण रवैया अपना रही है।जिसके कारण विक्रेताओं के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित विक्रेताओं से 10 तारीख तक वितरण को पूर्णत बाधित करते हुए अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील की।इस क्रम में डीलरों ने सर्वसम्मति से हड़ताल रहने तक खाद्यान का वितरण नहीं करने का निर्णय लिया।इस अवसर पर प्रभुनाथ राम,सुरेंद्र पाण्डेय,सुदिष्ट प्रसाद,बांके बिहारी ठाकुर,अविनाश कुमार, रामाकांत राम,शम्भू शर्मा,अर्जुन प्रसाद यादव आदि थे। आठ सूत्री मांग के समर्थन में एक जनवरी से 10 जनवरी तक राज्य के डीलर हड़ताल पर हैं।