संग्रामपुर प्रखण्ड के पीडीएस दुकानदारों ने सरकार के गलत निर्णय को लेकर हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। जानकारी देते हुए पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सर्वसम्मिति से निर्णय लिया कि मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से 2022 तक मारजिंगमनी का भुगतान एक साथ हो,नवंबर 2022 और दिसम्बर माह में खध्यान के लिए लगाए गए चलान की राशि वापस हो,पीडीएस दुकानदारों को सरकारी कर्मी का दर्जा व कम से कम तीस हजार मानदेय सरकार दे। साथ ही अनुकम्पा की उम्र सीमा को समाप्त करने के साथ बिना वरीय अधिकारी के स्पष्टिकरण पत्र के किसी भी दुकानदार पर करवाई पर रोक लगे।ई पॉस मशीन में बार बार गलत आबंटन हटाने व इसमें लगने वाली सभी खर्चो का भुगतान सरकार जब तक नहीं करेगी हड़ताल जारी रखने का निर्णय हुआ। बैठक में नंद किशोर मिश्रा, राजेश्वर प्रसाद सिंह,बच्चा बैठा, कृष्णनाथ मांझी,अरुण कुमार यादव, राज कुमारी देवी,बांका सिंह,भूषण सिंह,कैसर रज्जा, राजाकान्त शर्मा,नागेश्वर सिंह,वरुण सिंह, मराछो कुंवर, सरस्वती कुंवर, निवेदिता आदेश समेत प्रखण्ड के सभी दुकानदार मौजूद थे।
