भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या के निर्देश पर पांच सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी भाजपा पार्टी संगठन जिला रक्सौल की भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा बारह से तेईस जनवरी के बीच करेंगी उक्त जानकारी भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर मनीष दुबे नव दी। उन्होंने कहा कि यह दौरा तीन दिवसीय होगा। राष्ट्रीय स्तर की कमेटी सीमा से सटे हर गांव में जाकर वहां का दौरा करेगी। वर्तमान में चल रहे विकास कार्य प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से बनाए गए सड़क का अवलोकन करेगी।राष्ट्रीय कमेटी सीमा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य, सीमाई क्षेत्र में ज्वलंत समस्या, सीमा की सुरक्षा व्यवस्था व स्वच्छता की स्थिति, लोगों के जीवन शैली, स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता के साथ-साथ सीमा क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करेगी। सीमाई गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, बिजली की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करेगी, यह कमेटी रात में सीमाई गांव में ही विश्राम करेगी व बुनियादी स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे। कमेटी एक विशाल युवा जन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगी।
