संग्रामपुर में बढ़ते ठंड को लेकर रवि फसल में पाला के कारण होने वाले झुलसा सहित कई रोग से फसल प्रभावित हो रहा है । कृषि से किसानों को अच्छी उपज मिले इसके लिए वैज्ञानिकों से समय समय पर जानकारी लेना होगा । किसान श्री नाथ सिंह , कौशल पाण्डेय, विजय महतो , गुड्डू चौबे अदि ने बताया अभी से पाला पड़ रहे हैं जिससे आलू फसल के पतियों झुलसना शुरू कर दिया है । अभी अत्यधिक ठंड से आलू फसल में पाला के चलते झुलसा रोग लग जाता है जिससे बचाने के लिए जिला परामर्शी मोतिहारी के डॉ0 मुकेश कुमार ने बताया कि किसान को आलू फसल में 15 दिनों के अंतराल पर करें।
