मोतिहारी शहर के मुंशी सिंह कॉलेज में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मौखिक परीक्षा के बाद प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न हो गयी। उक्त जानकारी प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. अरुण कुमार व कोर्स समन्वयक प्रो. अमरजीत कुमार चौबे ने बताया कि ने दी। उन्होंने बताया कि सत्र 2023 की औपचारिक शुरूआत 9 जनवरी को होगी।
