बसवरिया में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया है।जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए चिरैया पी एच सी लाया। जहां से मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है। घायल युवक आशुतोष कुमार ग्रामवासी हरेश महतो का पुत्र है।जिसके बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में वीरेन्द्र महतो, उसकी पत्नी सुनीता देवी,पुत्री चन्नी देवी व गुड्डू महतो की पत्नी खुशबू देवी को आरोपितकिया।