चकिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार को दुष्कर्म के बाद हुई मासूम की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार चकिया थाने में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग के साथ साथ गांव में मौजूद शराब की भट्टियों पर भी पूरी तरह पाबंदी लगाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रही महिला बच्ची देवी, लक्ष्मी देवी, राजकुमारी देवी,शोभा देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने गांव में चार से पांच शराब की भट्ठियों के चलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दूर दूर के गांव से लोग हमारे गांव शराब पीने वहां पहुंचते हैं। अगर ऐसी भट्टियों को पूरी तरह बंद नहीं किया गया तो ऐसी घटनाओं के दोबारा होने की संभावना हमेशा बनी रहेगी। वहीं मृतका के पिता ने विकास पर बच्ची की हत्या में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी बारह वर्षीय राकेश को खेलकूद के दौरान बहला फुसलाकर मासूम को लाने कहा गया था। इसके लिए उसे पैसों का लालच दिया गया था। वहीं थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी जद्दोजहद के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को थाना परिसर से हटाया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रही महिलाएं व अन्य सड़क पर खड़े हो गए। पुलिस द्वारा इस मामले में हसनपुरवा निवासी विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की भी सूचना है।
