थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के समीप पुरानी रंजिश को लेकर कतिपय लोगों ने एक महिला को मारपीट कर पचास हजार रुपये व मंगल सूत्र छीन लिया है। मामले को ले पीपराकोठी थानांतर्गत परौलिया गांव निवासी दरोगा राय की पत्नी कांति देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है। कहा गया है कि घटना के समय वह पचास हजार रुपये लेकर महंगा टोला भदहर अपने दामाद को देने जा रही थी। इसी क्रम में बैरिया गांव के पास पहुंचते ही उक्त गांव निवासी योगेन्द्र राय,महिंद्र राय, अर्जुन राय,धर्मशिला देवी, मानकी देवी व दुर्गा देवी ने उसे घेर लिया तथा लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए बेपर्द कर दिया। साथ ही दामाद को देने के लिए रखे पचास हजार रुपये व मंगल सूत्र को छीन लिया। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उसके दामाद व बेटी ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज हो रहा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
