हत्या व तीन लूट के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया है। बदमाशों के पास से लूट की राशि, सेलफोन व अवैध हथियार बरामद किये गये हैं। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र का कहना है कि मधुबन में हत्या, पहाड़पुर, संग्रामपुर व घोड़ासहन मे लूट की घटनाएं हुई थी। पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए। चार गंभीर कांडों का भंडाफोड़ हुआ है। डबल मर्डर का आरोपित धराया 18 मार्च 2022 को पीपराकोठी के मोहना पुल के समीप मुफस्सिल के गोढ़वा निवासी मिथुन कुमार व मधुबन के मुमताज की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। इसमें मधुबन के तालिमपुर विशुनपुर तारा के दीपक पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। दीपक के खिलाफ पीपराकोठी में हत्या, मधुबन में हत्या व हत्या का प्रयास का तीन मामला दर्ज है। छापेमारी में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुंवर, एसएचओ राजेश कुमार, पीपराकोठी एसएचओ मनोज कुमार आदि ने किया। इधर, 25 दिसम्बर 2022 को पहाड़पुर थाना के चनीडीह श्मशान घाट के समीप सोनवल नयका टोला के मधुरेन्द्र पंडित को हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने बाइक व सेलफोन लूट लिया था। इसमें गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के सलहा गांव के सिद्धार्थ उर्फ बुलबुल मिश्र को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ही पांच दिसम्बर को गुड्डु मिश्र को लूट के सेलफोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है। अरेराज अंचल निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, पहाड़पुर एसएचओ अभिनव दुबे, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।
