पटना एसटीएफ की ओर से दबोचे गये रघुनाथपुर के शातिर बदमाश चंदन राम को शहर के स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मामले में पुलिस रिमांड पर लेगी। एसपी कानतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अरेराज के सहायक लिपिक संजय कुमार ठाकुर की हत्या मामले में गिरफ्तार चंदन राम को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसके खिलाफ दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं। न्यायिक हिरासत में भेजे गये चंदन राम के खिलाफ तुरकौलिया थाने में छह, नगर थाने में तीन, कोटवा थाने में एक, बंजरिया थाने में एक, गोविन्दगंज थाने में एक, पीपराकोठी थाने में एक, हरसिद्धि थाने में दो व छतौनी थाने में एक मामला दर्ज है। वह सोलह कांडों में वांछित था। सभी हत्या, गोलीबारी, लूट, रंगदारी आदि से जुड़े मामले हैं। 22 अगस्त 2022 को अरेराज कोर्ट परिसर में सहायक लिपिक संजय कुमार ठाकुर की गोली मार हत्या की गयी थी। हत्या मामले में चंदन राम को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। वहीं नगर के मेन रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में दुकान कर्मचारी के बयान पर नगर थाने में चंदन राम के खिलाफ हाल में ही एफआईआर दर्ज की गयी थी। रंगदारी मामले में नगर पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गौरतलब हो कि 06 जनवरी को पटना की एसटीएफ टीम ने हवाई अड्डा क्षेत्र में छापेमारी कर चंदन राम को गिरफ्तार किया था।