मोतीहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान मोतिहारी में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की संपूर्ण तैयारी के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर के सभी महानुभावों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गान,परेड, झांकी प्रस्तुति व संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित महादलित टोला में सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा सरकारी पदाधिकारी की उपस्थिति में झंडातोलन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी संजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा नितेश कुमार, जिला नजारत शाखा उप समाहर्ता, नगर आयुक्त शंभू शरण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि थे।