चकिया रानीगंज मोहल्ला स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को हनुमत सेवा समागम का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्यास नंदकिशोर जी व रामाधार जी के सानिध्य में सामुहिक सुंदरकांड का पाठ कर कार्यक्रम काशुभारंभ किया। इसके पूर्व हनुमत सेवा समागम के अध्यक्ष दयाशंकर बजाज ने विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव व नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति पवन सर्राफ को अंग वस्त्रत्त् से सम्मानित किया। मौके पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों का भी श्रद्धालुओं ने जम कर आनंद उठाया। इस दौरान घर्म आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सचिव विजय कुमार ने बताया कि सेवा मे कार्यकर्ताओं के सहयोग से समागम द्वारा प्रत्येक माह किए जाने वाला कार्यक्रम अनवरत जारी है। मौके पर शंभू तुलस्यान,अर्जुन झुनझुनवाला, विजय लोहिया, त्रियुग कुमार चौधरी, डॉ श्रवण मोदी, जगदीश कानोड़िया थे।
