मोतिहारी। कड़ाके की ठंड व कोहरे के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसको लेकर डीईओ संजय कुमार ने प्रस्ताव दिया था। इस अवधि में सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक डॺूटी पर उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों को निष्पादित करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर डीईओ केद्वारा संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि पहले 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया था।
