प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्त्ता के दौरान कहा कि महात्मा गांधी के कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का अभियान है जन सुराज। महात्मा गांधी वाली कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का अभियान है, जिसमें बिहार के हर जिले की जनता बैठकर विचार करेगी कि जन सुराज को पार्टी बनना चाहिए या नहीं। हमारा प्रयास है कि देश के 10 अग्रणी राज्यों में बिहार शामिल हो। कहा कि पदयात्रा खत्म होने के 3 महीने के भीतर अनुभवों का ब्लू प्रिंट जारी करेंगे। साढ़े 8 हजार ग्राम पंचायत और 2 हजार नगर पंचायत की विकास की योजनाओं का खाका हम तैयार कर रहे हैं। हर पंचायत की समस्याओं को हम संकलित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि आने वाले 10 से 15 सालों में बिहार विकास के तमाम मापदंडों पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो। नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यात्रा के मुल अर्थ को मैं जितना समझता हूं, और नीतीश कुमार जो जिलों में आकर प्रशासनिक मीटिंग कर रहे हैं उसे यात्रा कैसे कहा जा सकता है। वे 2025 के चुनाव में तेजस्वी के जंगलराज को दोहरा कर अपने को भले आदमी के रूप में पहचान दिलवाना चाहते हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पीके का तंज, कहा - वे बहुत बड़े आदमी हैं, मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना ही नहीं।
