दरौदा प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति की धूम देखने को मिल रही हैं, जबकि मकर सक्रांति में अभी कुछ दिन शेष हैं। मकर संक्रांति को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में तिलकुट और भुजा हुआ लाई, चिवड़ा से बाजार सज गया है वही इस संबंध में बताया गया कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों सहित बाजारों में तिलकुट भुजा हुआ लाई तिलवा और अन्य 'सामान की खरीद विक्री की जा रही हैं। तिलकुट, लाई, चूड़ा, बेचे जा रहे हैं। सदी में तिल खाना स्वास्थ्य व वैज्ञानिक दृष्टि से अच्छा माना जाता हैं। दरोंदा में तिलकुट खरीद रहे लोगों का कहना था तिल ठंडी में खाने से शरीर में गर्मी मिलती हैं।