अगले महीने शुरू हो रही सीबीएसई की परीक्षा के कारण मैट्रिक परीक्षा के संचालन में परेशानी हो सकती है। इसको लेकर डीईओ कार्यालय वैकल्पिक तैयारी में जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है। जबकि उसके ठीक एक दिन बाद 15 फरवरी से सीबीएसई की परीक्षा शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा का केंद्र भी कई निजी स्कूलों को बनाया गया है। इनमें कुछ में सीबीएसई की परीक्षा का भी केंद्र है। ऐसे में मैट्रिक परीक्षा के संचालन को लेकर परेशानी बढ़ गयी है।बता दें कि शहर के तीन से अधिक कुछ बड़े बड़े स्कूलों में बिहार बोर्ड के मैट्रिक व सीबीएसईकी परीक्षा का सेंटर बनाया गया है। जिसके कारण स्कूल संचालक को परीक्षा लेने में परेशानी हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक तीन ऐसे परीक्षा केंद्रों से मैट्रिक परीक्षा संचालन में समस्या को लेकर बात सामने आयी है। हालांकि इंटर की परीक्षा के 1 फरवरी से संचालन होने के कारण इसमें ऐसी समस्या नहीं आने की उम्मीद है। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि सभी निजी परीक्षा केंद्रों से इस संबंध में सूचना मांगी जा रही है।