रक्सौल में ठंड व कुहासे में अपराध नियंत्रण को सख्ती के साथ सभी थानाधयक्ष सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश शुक्रवार शाम अनुमंडल पुलिस मुख्यालय में आयोजित मासिक क्राईम मीटिंग को संबोधित करते एएसपी चन्द्रप्रकाश ने दी। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में घटने वाली आपराधिक घटना की समीक्षा करके उसके अनुरूप अपराध नियंत्रण गतिविधि तेज करें। नियमित दिवा व रात्री गश्ती, वाहन जांच, संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता पर बल दिया।मीटिंग में थानावार अपराध घटना की समीक्षा करते एएसपी ने लम्बित संगीन मामले के अनुसंधानकर्ता को विभिन्न विंदुओं पर मार्गदर्शन कराया व ससमय मामले को निष्पादित करने का आदेश दिया। ताकि पीड़ित को न्याय प्राप्त हो सके व अपराधियों को सजा दिलाया जा सके।एएसपी ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र के फरार अपराधियों, वारंटी, दागी, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चला कर करने की आदेश दिया