और अंतत रक्सौल शहर के वार्ड 1 परेउवा निवासी मुकेश कुमार की पत्नी नीलम देवी जिंदगी की जंग हार गई।रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर करने के बाद मोतिहारी, फिर,मुजफ्फरपुर व अंत में पटना इलाज के बाद भी नीलम की जान नहीं बचाई जा सकी।और उसे मृत घोषित कर दिया गया।इसके बाद परिजन रो रो कर बेहाल हैं। बता दें कि बुधवार की शाम लामा सर्टिफिकेट दे कर नीलम को डंकन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। बाद में मृत समझ अंतिम संस्कार की तैयारी हो गई थी।तब तक शरीर में हरकत देख उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था,जहां से रेफर कर दिया गया था। इधर,रक्सौल नगर परिषद के वार्ड 1 के नगर पार्षद ओम कुमार ने नीलम देवी के पटना में मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।