चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्त के पत्नी के लम्बी बीमारी से मौत होने पर सांत्वना देने पूर्व उपमुख्य मंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी , पूर्व मंत्री नन्द किशोर यादव, राणा रनधीर सिंह व प्रमोद कुमार उनके घर बखरी पहुंचे। इस क्रम में श्री मोदी ने बांकीपुर चौक पर स्थित कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर वीरेंद्र सिंह, नीतेश सराफ, शिवजी गुप्ता थे।
