उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरतने के आरोप में जिला कृषि पदाधिकारी ने शुक्रवार को तीन उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। तीनों विक्रेताओं से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद ने उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरतने पर आदापुर ब्लॉक के पारस खेती बारी मझरिया व मो जाबिर इंटरप्राइजेज मझारिया व कोटवा ब्लॉक के अंकित बीज भंडार दिपउ मोड़ कालाइसेंस निलंबित कर दिया।
