चकिया रेलवे स्टेशन के समपार संख्या 136 अ व 137 के बीच शुक्रवार की सुबह 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक चकिया स्थित ग्रामीण कार्य विभाग में लिपिक थे। मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर गायघाट निवासी शशीभूषण प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र नीशू कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। बताया जाता है कि सुबह राहगीरों ने रेल ट्रैक के पास एक युवक का शव देख शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीआरपी व चकिया थाना पुलिस को दी। युवक किन परिस्थितियों में ट्रेन से गिरा, ज्ञात नहीं हो सका। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया।
