मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया पतौरा गांव में कृषि सेवा केन्द्र स्थित खाद दुकान गोदाम से लूटपाट की गयी। रजिस्टर फाड़ दिया गया और दुकानदार प्रेम कुमार से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी। प्रेम कुमार ने खेदु बैठा, अर्जुण बैठा, भीम बैठा, सचिन बैठा व मोखतार बैठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि आरोपित लोग उसके गोदाम पर पहुंचे और खाद मांगने लगे। दुकानदार ने बताया कि अभी आदेश नहीं मिला है। उसके बाद सभी लूटपाट करने लगे। गाली गलौज के बाद कागज फाड़ दिये गये।