चिरैया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के समीप बाइक दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई है। मृतक जागेश्वर राम सपगढ़ा गांव निवासी देवकी राम का पुत्र है। 26 दिसंबर को युवक अपनी बाइक से मोतिहारी जा रहा था। इसी क्रम में वह मिश्रौलिया गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसे ग्रामीणों के सहयोग से चिरैया पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक ही अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।