कोटवा,(पूर्वी चम्पारण )फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन सह प्रदेश जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर अपने लंबित भुगतान सहित 8 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 10 जनवरी को पटना में मोने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के उद्देश्य से कोटवा में संघ के कोटवा इकाई की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पटना चलें।उन्होंने आरोप लगाया कि गत दो वर्षों से मार्जिन मनी का भुगतान नही हुआ।मनमाने तरीके से डीलरों को प्रताड़ित किया जाता है।इससे डीलरों में असंतोष है।इसलिए संघ के आह्वान पर पॉस मशीन को बंद कर दिया गया है।कार्यक्रम को महामंत्री नीरज कुमार और सचिव रमेश गिरी ने भी संबोधित किया।मौके पर रामजन्म राय, लालबाबू यादव,अजित सिंह,रामबाबू सिंह,धनंजय तिवारी,लखिन्द्र यादव,मुनिलाल राय तथा कारी साह सहित बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित थे।